मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने शौर्यादल एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम महिला बाल विकास के सौजन्य से वृन्दावन धाम सीतासागर के सामने सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रजनी प्रजापति द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास के अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।
विधायक धार श्रीमती नीना विक्रम वर्मा के मुख्य आतिथ्य में उदय रंजन क्लब मैदान में तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ। उन्होने भगवान बलराम व मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण व दिप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती-मोहन पटेल, अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी समिति धार श्री प्रभु राठौर, उपाध्यक्ष नगर पालिका श्री कालीचरण सोनवानिया के रूप में उपस्थित थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आर के चौधरी, एडीएम श्री डी के नागेन्द्र भी मंचासीन थे।
होशंगाबाद जिले के नर्मदा एवं तवा नदी के संगम बांद्राभान पर आज पंचम नदी महोत्सव का शुभारंभ केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राज मार्ग जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण मंत्री श्री नितिन गडकरी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर पर नर्मदा संरक्षण पर कार्य कर रही सभी सामाजिक संस्थाओ, जनअभियान परिषद् के कार्यकर्ताओं, महोत्सव में शामिल सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने कहा कि जब तक हम वाटर कन्वरजेंस नहीं करेंगे तब तक देश से जल की समस्या कभी खत्म नहीं होगी इसलिए हम वाटर कन्वरजेंस को महत्व दें। हमें वाटर कन्वरजेंस को लेकर कार्य करना होगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर प्रदेश में भावांतर भुगतान योजना में लहसुन उत्पादकों के पंजीयन का कार्य 15 मार्च से शुरू हो रहा है। पंजीयन का कार्य 31 मार्च तक होगा। पंजीयन के संबंध में प्रदेश के 20 जिलों के कलेक्टरों को प्रमुख सचिव किसान-कल्याण तथा कृषि विभाग डॉ. राजेश राजौरा ने पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश दिये हैं।
गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले सामान्य निर्धन वर्ग के विद्यार्थियों को स्नातक स्तर पर निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए विक्रमादित्य योजना संचालित की गई है।
छत्तीसगढ के सुकमा जिले में नक्सलियों के हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के चतुर्वेदी नगर भिण्ड के निवासी जवान श्री जितेन्द्र सिंह एवं मुरैना जिले के तरसमां गांव के निवासी एएसआई श्री रामकृष्ण सिंह तोमर का पार्थिक शरीर सीमा सुरक्षा बल के हैलीकाप्टर से जिला मुख्यालय स्थित एसएएफ की 17वीं बटालियन के हैलीपेड पर पहुंचने पर शहीदो को गार्ड ऑफ ऑनर के साथ मातमी ध्वनि के साथ सलामी दी।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 10 अप्रैल को आयोजित की जा रही पुरी तीर्थ यात्रा के लिए जिले से 150 तीर्थ यात्रियों तथा 04 शासकीय अनुरक्षकों का कोटा निर्धारित किया गया है। इस यात्रा के लिए इच्छुक व्यक्ति अपने आवेदन 23 मार्च तक संबंधित तहसील कार्यालय में जमा कर सकते हैं। इसी प्रकार 18 अप्रैल को आयोजित की जा रही मॉ कामाख्या देवी तीर्थ यात्रा के लिए जिले से 155 तीर्थ यात्रियों तथा 04 शासकीय अनुरक्षकों का कोटा निर्धारित किया गया है।
जिले में जल संरक्षण एवं ग्रीष्म ऋतु में पेयजल समस्याग्रस्त गांवो में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये कार्ययोजना बनाने के लिए आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में संबंधित विभागीय अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलावद श्री हर्षल पंचौली, एसडीएम झाबुआ श्री के सी परते, एसडीएम थांदला, मेघनगर श्री अली सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे
महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. एवं नाबार्ड वाटरशेड परियोजना की गर्रेह महुआखेड़ा जलग्रहण विकास समिति द्वारा ग्राम गर्रेह में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य महिलाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ाना, जिन महिलाओं ने अपने गांव एवं समाज के विकास के लिए अच्छे कार्य किये है, उनके कार्यो से दूसरी महिलाओं को प्रेरित करना, जिससे महिलाएं अपने हक एवं अधिकार को प्राप्त करने के लिये आगे आयें।
भोपाल। मध्यप्रदेश की सरकार का बजट सत्र सोमवार को शुरुआत में ही हंगामे की भेंट चढ़ गया। नवनियुक्त राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहली बार मध्यप्रदेश की विधानसभा में अभिभाषण देने आई थीं।